खिले छात्रों के चेहरे, एसजीआरआर विवि के कुलपति ने 1638 छात्रों को दी डिग्रियां

इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) के 33वें दीक्षांत समारोह में देहरादून क्षेत्रीय केंद्र की ओर से 1638 छात्रों को डिग्री दीं। एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. उदय सिंह रावत ने बतौर विशिष्ट अतिथि डिग्रीयां बांटी।


 

रायपुर स्थित खंड विकास कार्यालय के सभागार में सोमवार को इग्नू का दीक्षांत समारोह स्थानीय स्तर पर आयोजित हुआ। इसमें दिल्ली में आयोजित हुए समारोह को वीडियो के माध्यम से सुना गया। दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में डॉ. यूएस रावत बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

क्षेत्रीय केंद्र के 1638 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इनमें से लगभग 80 छात्रों को विशिष्ट अतिथि ने डिग्री दी। 1638 में से 550 छात्रों को पीजी डिग्री, 680 को ग्रेजुएशन, 333 को पीजी डिप्लोमा, 75 को डिप्लोमा में डिग्री दी गई। 

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशा शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दीं। उन्होंने क्षेत्रीय केंद्र की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। बताया कि वर्ष 2019 में 11,327 छात्रों ने क्षेत्रीय केंद्र पर नामांकन किया है। इनमें लगभग 55 प्रतिशत पुरुष और 45 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने क्षेत्रीय केंद्र द्वारा गोद लिए पांच गांवों के बारे में भी बताया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. यूएस रावत ने गैर-परम्परागत क्षेत्र और स्व-रोजगार के लिए डिग्रीधारकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने डॉ. कलाम और स्वामी विवेकानंद के विचारों का उद्धरण देते हुए, उन विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए कहा।

इस मौके पर इग्नू के डीएवी कॉलेज समन्वयक डॉ. वीबी चौरसिया, सह समन्वयक डॉ. रवि दीक्षित, अकादमिक परामर्शदाता डॉ. दलजीत कौर, डॉ. आराधना, जोगेंद्र रावत, एमकेपी की प्रिंसिपल डॉ. रेखा खरे, डॉ. रेनू सक्सेना, इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद, राखी अग्रवाल, राकेश चंद्र नवानी, आशुतोष रावत, रविंद्र चौहान, निशांत शर्मा, अनीता ममगांई, दीप प्रसाद, सुरेश सिंह, ऋतु सेठी आदि मौजूद रहे।

राशि ने पाया गोल्ड मेडल

रानीखेत की राशि दुबे ने इग्नू देहरादून के तहत पीजी डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन कोर्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्हें दिल्ली में आयोजित समारोह में गोल्ड मेडल से नवाजा गया।