देहरादून के बाजारों में नहीं है किसी चीज की किल्लत, मुख्यमंत्री ने की ये अपील

बाजार में किसी भी चीज की कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में नमक, आटा, दाल, तेल और अन्य सामग्री उपलब्ध है। जिला प्रशासन रोज बाजार में सभी सामान की स्टॉक की जानकारी ले रहा है। इसलिए लोग घबराएं नहीं और किसी अफवाह से भ्रमित न हों। 


 

कोरोना वायरस के चलते शहर में तरह-तरह की चर्चाएं फैल रही है। कोई मंडी बंद होने की अफवाह फैला रहा है तो कोई मार्केट बंद होने की। कुछ लोग भी आशंकित हैं कि ऐसी स्थिति में क्या होगा। लिहाजा, लोग अनावश्यक रूप से सामान की जमाखोरी कर रहे हैं, लेकिन जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह सभी भ्रामक है।

न तो मंडी बंद होने वाली है और न ही मार्केट में किसी चीज की कमी है। मार्केट में मांग और डिमांड उसी हिसाब से चल रहा है, जैसे पहले था। जिला प्रशासन की ओर से भी रोज मार्केट में स्टॉक की जानकारी जुटाई जा रही है। 

जिलापूर्ति अधिकारी जेएस कंडारी ने बताया कि फिलहाल किसी चीज की कमी नहीं है। दाल, नमक, आटा, तेल सभी मार्के ट में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आपूर्ति और सप्लाई नियमित रूप से हो रही है। लिहाजा, लोग जमाखोरी से बचें। उधर, आढ़त बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने भी कहा कि बाजार में किसी भी सामान की कमी नहीं है। डिमांड और सप्लाई पहले जैसी है। लोग अनावश्यक रूप से जमाखोरी न करें।

जनता कर्फ्यू में जनता दे सहयोग : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह बहुत जरूरी है। हम अपने परिचितों से भी इसमें सहयोग के लिए आग्रह करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं। केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों से देश को कोरोना से मुक्त करने में जरूर कामयाब होंगे। केंद्र के उठाये बचाव और रोकथाम के सशक्त फैसलों से अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना नियंत्रित अवस्था में है। 

उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस हमारे लिए एक नई चुनौति लेकर आया है। इस चुनौती से निपटने लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। इससे घबराने की नहीं बल्कि थोड़ी सी सावधानी की जरूरत है। हम कुछ साधारण बातों का ध्यान रखकर इसे फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। हमने प्रदेश में इसके प्रभाव को रोकने के लिए बहुत से कदम उठाए हैं।

कोरोना से निपटने के लिए हम पूरी तरह से सक्षम भी हैं और तैयार भी हैं। बिजली, पानी, हेल्थ, सेनिटेशन, परिवहन जैसी आवश्यक सुविधाएं पहले की ही तरह उपलब्ध हैं। खाद्यान्न, तेल, सब्जियां, फल, पेट्रोल, डीजल आदि रोजमर्रा की जरूरतों की सप्लाई में भी किसी तरह की कमी नहीं है। 

हमारे लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। हमें आपका केवल इतना सहयोग चाहिए कि घबराएं नहीं, केवल सावधान और सतर्क रहें। सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। कुछ समय के लिए भीड़भाड़ से बचें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी प्रामाणिक सूचनाओं पर विश्वास रखें। - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत