सेलाकुई। प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष (ट्रेनी आईपीएस) विशाखा अशोक के साथ मिलकर सहसपुर बाजार क्षेत्र में दुकानदारों और रेहड़ी-ठेली वालों को कपड़े के थैले बांटे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी दवेंद्र थपलियाल ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ भारती की संकल्पना को साकार करने के साथ ही पर्यावरण को पॉलीथिन मुक्ति बनाने की है। कार्यकर्ताओं ने बच्चों से जंक फूट और पैक्ड फूट से बचने की सलाह दी। इस मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ममता लेखक, इंद्रा शाह, मिथलेश पाल, रेखा भंडारी, अनीता पटवाल, अनीता कांबोज, फूल देवी, गीता, ललिता आदि मौजूद रहे।
रेहड़ी और ठेली वालों को बांटे कपड़े के थैले